Search
Close this search box.

BNMU। डाॅ. रवि का महाप्रयाण… अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि!!!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डाॅ. रवि का महाप्रयाण… अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि!!!

14 मई, 2021 को अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन दिन देश के राजनीतिक एवं साहित्यिक आकाश का चमकता सितारा, ओजस्वी वक्ता, यशस्वी कवि, प्रसिद्ध लेखक, प्रखर सांसद (मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र) पूर्व राज्य सभा सांसद, पूर्व विधायक (सिंघेश्वर ), टी. पी. कॉलेज मधेपुरा के पूर्व प्रधानाचार्य, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति, दलितों-पिछड़ों-शोषितों के मसीहा, महान इंसान मेरे पूज्य पिता प्रोफेसर डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि का दिन के 1: 15 बजे पटना में महाप्रयाण हुआ! पटना के गुलबी घाट में अंतिम-संस्कार संपन्न हुआ! रात्रि के 8: 35 बजे उनको मुखाग्नि देकर अपने पुत्र धर्म का पालन किया! इस असहनीय दुःख की घड़ी में मेरी धर्मपत्नी डॉ. रागिनी दीप, मेरे अनुज डॉ. अमरदीप, बहन डॉ. मधुनन्दा राय, बहनोई ई. जे. पी. राय, अनुज वधु सहित निकट सम्बन्धी एवं मित्रगण उपस्थित थे!
मेरे पिता का निधन देश, समाज, राजनीतिक एवं साहित्यिक संसार के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है!
भगवान उनकी पवित्र आत्मा को स्वर्ग में चिर शांति प्रदान करें और हमें उनके आदर्शो, मूल्यों एवं सिद्धांतों को जीवन में अपनाये रखने की प्रेरणा तथा परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें – यही प्रार्थना है!
ॐ शांति!!
सादर शत – शत नमन!!!
कोटि – कोटि प्रणाम !!!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

@ प्रो. कुमार चन्द्रदीप, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, काॅलेज ऑफ कामर्स, आर्टस एंड साइंस, पटना (पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना)