Bihar बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निम्नांकित आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें:- मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के कार्यक्रम अनुसार प्रचार-प्रसार हेतु दल का गठन करना।

उपर्युक्त अंकित विषय के संबंध में आपको ज्ञात करवाते हुए कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा क्रमशः मैट्रिक दिनांक-15.02.2024 से 20.02.2024 एवं इंटरमीडिएट दिनांक-01.02.2024 से 12.02. 2024 तक परीक्षा, 2024 के कार्यक्रम का प्रकाशन किया जा चुका है। उक्त के संबंध में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निम्नांकित आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें:- मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के कार्यक्रम अनुसार प्रचार-प्रसार हेतु दल का गठन करना।

परीक्षा प्रारंभ अथवा समाप्ति के उपरांत परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती स्थल पर छात्र-छात्राओं को योजना के बारे में जानकारी देना।

नियमानुसार परीक्षा भवन से 200 मीटर की दूरी बनाते हुए अभिभावक एवं छात्रों को सम्पर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी देना। प्रचार-प्रसार दल से एक पदाधिकारी/कर्मी बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से रखना अनिवार्य है।

उपरोक्त निदेश के आलोक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रचार-प्रसार दल को सकरात्मक सहयोग प्राप्त करने हेतु, आपके द्वारा अनुपालन करते हुए कार्य योजना बनाकर एवं प्रचार-प्रसार दल के गठन का अंतिम रूप देते हुए इसकी एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को देते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी इसकी प्रति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

विश्वासमाजन