मुख्यमंत्री का ‘असामान्य व्यवहार’
——–
कुछ महीने पूर्व की बात है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को एक मंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री जी ने उस पुष्पगुच्छ से पुनः उनका ही सम्मान कर दिया था या उनके माथे पर रख दिया था। मुख्यमंत्री जी के इस ‘असामान्य व्यवहार’ की काफी आलोचना हुई थी।
लेकिन हम देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी अक्सर ऐसा करते हैं। उन्हें जो लोग सम्मानित करने आते हैं, वे उन्हीं को सम्मानित कर देते हैं। यह निश्चित रूप से एक ‘असामान्य कार्य’/’असामान्य व्यवहार’है। लेकिन इस ‘असामान्य कार्य-व्यवहार’ की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है।
अपने से छोटे पद पर बैठे लोगों को उदारतापूर्वक सम्मानित करने का भाव विरले व्यक्तियों में ही होता है। यह दर्शाता है कि माननीय मुख्यमंत्री एक बेहतरीन इंसान हैं। इनमें न तो अहंकार है और न ही कोई ‘काम्प्लेक्स’ है।
बहुत-बहुत धन्यवाद।
#नीतीश_कुमार
#मुख्यमंत्री_बिहार
#विकसित_बिहार















