Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर ,मधेपुरा के केंद्रीय पुस्तकालय में स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईl कुलपति प्रोफेसर विमलेंदु शेखर झा ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला lविश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं प्राचार्य महोदय के द्वारा उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए l माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि सुशील कुमार मोदी अपने मेहनत एवं लग्नशीलता के कारण बिहार के राजनीति के स्तंभ थेl छात्र संघ से राजनीति में कदम रखने वाले सुशील कुमार मोदी बिहार विधानसभा के सदस्य बने lविधान परिषद के सदस्य भी रहे ,तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने सराहनीय काम किए थेl वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य भी थेl उनके निधन से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को प अपूरणीय क्षति पहुंचा है lविश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी ,कर्मचारी एवं शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं की ओर से हम श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूंl

श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर डॉक्टर नवीन कुमार ,प्रॉक्टर बी विवेका ,विकास पदाधिकारी प्रोफेसर ललन प्रसाद अद्री ,कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर मिहिर कुमार ठाकुर, प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश प्रसाद यादव ,टी पी कॉलेज ,प्रोफेसर डॉक्टर राजीव सिंह,रमेश झा महिला महाविद्यालय, प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार ,मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा, प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार ,बी एस कॉलेज सुपौल ,प्रधानाचार्य ,ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय ,वीरपुर, स्नातकोत्तर विभागों विभाग अध्यक्ष महोदय एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे