प्रथम स्थापना दिवस समारोह-2024
——-
सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी) के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय, उदाकिशुनगंज-मधेपुरा के प्रथम स्थापना दिवस समारोह और श्री कृष्णा पैरामेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का समुद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।
पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई।
मुख्य अतिथि : प्रो० डॉ० अवध किशोर रॉय (माननीय चान्सलर एस. के. विश्वविद्यालय)
विशिष्ट अतिथि : डॉ० अशोक कुमार- माननीय कुलपति, एस. के विश्वविद्यालय
प्रो० सुनीता झा (विजिटर) एवम सभी चिकित्सक-दल ।
सम्मानित अतिथि : लॉयन्स डॉ० केशव आचार्य (CEO Akume Healthplus Pvt.Ltd.)
डॉ० रमण झा (संस्थापक, सुशीला डायबिटिज एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर, सहरसा)।
डॉ० कपिलदेव प्रसाद, पूर्व कुलसचिव, बीएनएमयू, मधेपुरा।
डॉ० बी० एन० विवेका, कुलानुशासक, बीएनएमयू, मधेपुरा
डॉ० शशीभूषण, परीक्षा नियंत्रक, बीएनएमयू, मधेपुरा
डॉ० शंकर कुमार मिश्रा, परिसंपदा पदाधिकारी, बीएनएमयू, मधेपुरा
श्री शंभू नारायण यादव, कुलपति के निजी सहायक, बीएनएमयू, मधेपुरा
अध्यक्ष
डॉ० माधवेन्द्र झा (संस्थापक)
स्थान- सिंडिकेट हॉल, एस.के. विश्वविद्यालय, उदाकिशुनगंज में दिनांक- 14 फरवरी 2024 (बुधवार) को 1:00 बजे अपराहन इस पुनित जनकल्याणकारी कार्य में आप सादर आमंत्रित है।
उत्तरापेक्षी
डॉ० (ई.) सिप्पू कुमार (कुलसचिव) एवं डॉ० सी.एस. मिश्रा (परीक्षा नियंत्रक)