Friday, July 26bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar शिक्षा विभाग, बिहार के अधीन विज्ञापन संख्या-27/2023 (TRE-2) के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हतु पूरक परीक्षाफल के सम्बन्ध में।

पत्रांक 11/वि011-236/2023 264 बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय)

प्रेषक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक (मा० शि०)

सेवा में,                                                            सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना।

पटना दिनांक – 27/01/2024.

विषय : शिक्षा विभाग, बिहार के अधीन विज्ञापन संख्या-27/2023 (TRE-2) के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हतु पूरक परीक्षाफल के सम्बन्ध में।

प्रसंग : 8/वि०प्र०-02-09/2023 (82) लो० से०आ० / गो०, आपका पत्रांक दिनांक- 25.01.2024 |

महाशय!

उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में निदेशानुसार कहना है कि आयोग द्वारा यह सूचित किया गया है कि उनके शिकायत पोर्टल पर कतिपय शिकायतों को सही पाया गया है और चूँकि ये शिकायतें मूल परीक्षाफल का अंश हैं, अतः इनका परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है। इस संबंध में उक्त पत्र में परीक्षाफल घोषित करने की कोई तिथि अथवा समय निर्धारित नहीं किया गया है।

इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि टी०आर०ई०-2 के आधार पर आयोग से प्राप्त प्राप्त अनुशंसा एवं टी०आर०ई०-1 की पूरक अनुशंसा के आलोक में नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई 31.01.2024 तक पूरी की जा रही है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि आयोग ने अपने प्रासंगिक पत्र के आलोक में जो परीक्षाफल घोषित करने की सूचना दी है, वह परीक्षाफल दिनांक 29.01.2024 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाए ताकि नियुक्ति की प्रकिया ससमय पूर्ण की जा सके।

विश्वासभाजन

(कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव) निदेशक (मा० शि०)