उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपने पत्र संख्या-7/8/2022-M&G दिनांक 11 मई, 2023 के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि भारत के प्रत्येक राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस राजभवन में मनाया जाए।
उपर्युक्त के क्रम में कृपया सूचना उपलब्ध कराने की कृपा की जाय कि आपके विश्वविद्यालय / संस्थान के अन्तर्गत भारत के विभिन्न राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के कितने छात्र, छात्रा अध्ययनरत है उनकी राज्यवार सूची (मोबाईल नम्बर सहित) एवं सॉफ्ट कॉपी .doc प्रारूप में राजभवन के ई-मेल आई०डी० secy-gs-bih@nic.in पर भी उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए ताकि उक्त समारोहों में आवश्यकता अनुसार छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जा सके।
कृपया, उपर्युक्त सूचना इस सचिवालय के पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने की कृपा की जाया
कृपया इसे अत्यावश्यक समझा जाए।
विश्वासभाजन
28.2.7024 (रॉबर्ट एल०चोंग्यू) राज्यपाल के प्रधान सचिव