बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत मणिपुर, मेघालय एवं त्रिपुरा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के सभी राज्यों में अन्य प्रदेशों के लोग रहते हैं। हम एक-दूसरे के साथ अपने विचारों और संस्कृति से जुड़े हुए हैं, अतःकरण से हम एक हैं।
राज्यपाल ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है और यहाँ की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत अत्यन्त समृद्ध है। इसी प्रकार देश के अन्य सभी राज्यों की भी अपनी-अपनी विशेषताएँ हैं, परन्तु सब की पहचान भारत की विशेषता के रूप में है। सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से हम सभी एक हैं और हमारा देश एक है। हमारी एकता का विचार हमारे हृदय में है। पूरा भारत एक है और हमें इस एकता को बनाए रखने की आवश्यकता है।