बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन, पटना के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत गुजरात के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह प्रदेश वाईब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujarat) के रूप में जाना जाता है तथा इसने औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में पूरे देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के आगामी सभी चरणों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्त्तव्य भी है। मतदान के दिन हमें सब काम छोड़कर मतदान करने को प्राथमिकता देना चाहिए।