Search
Close this search box.

BNMU। कुलपति की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक संपन्न। स्नातकोत्तर विभागों को सुदृढ़ करने पर बल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों को सुदृढ़ करने हेतु एक आवश्यक बैठक शनिवार को कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पंद्रह मुद्दों पर चर्चा हुई और आवश्यक निर्णय लिए गए।

सभी स्नातकोत्तर विभागों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और कम्प्यूटर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने, अर्थशास्त्र भवन के पूर्ण निर्माण, आंतरिक रोड एवं साइकिल स्टैंड के निर्माण, चापाकल, बोरिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही  विभागीय पुस्तकालयों को सुव्यवस्थित करने, सभी विभागों में एक स्मार्ट क्लास रूम बनाने और शिक्षकों की कमी दूर करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा नार्थ कैम्पस में जगह-जगह एनएसएस द्वारा स्लोगन लगाने का निर्णय लिया गया।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नैक मूल्यांकन हेतु प्रतिबद्ध है। सभी पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी इसमें अपना-अपना योगदान दें।
इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास, डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार यादव, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी सूरजदेव प्रसाद, नैक के निदेशक डॉ. मोहित कुमार घोष, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. ललन प्रसाद अद्री, डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, डॉ. मनोरंजन प्रसाद, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. भावानंद झा, डॉ. रीता सिंह, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. बी. एन. यादव, डॉ. उदयकृष्ण, बी. पी. यादव, डाॅ. आबिद उस्मानी,  डॉ. अर्जुन कुमार, सुभाष झा, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

READ MORE