BNMU डॉ. शंकर कुमार मिश्र बने दो जर्नल्स के संपादक सौजन्य मंडल के सदस्य

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र को दो महत्वपूर्ण जर्नल का संपादक सौजन्य मंडल का सदस्य बनाया गया है। ये जर्नल हैं- ‘बिहार का आर्थिक परिदृश्य’ और ‘अनुचिंतन विमर्श’।

दोनों आर्थिक, सामाजिक, मानविकी एवं पर्यावरणीय विषयों से जुड़ी शोध पत्रिका है। दोनों का आईएसएसएन नंबर क्रमशः 0974-9969 तथा 0976-2671 है। दोनों जर्नल्स के प्रधान संपादक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ. ए. डी. एन. बाजपेई और संपादक अर्थशास्त्र विभाग, ए. एस. कॉलेज, देवघर (झारखंड) के डॉ. अनिल ठाकुर हैं।

डॉ. मिश्र जुलाई 2017 से बीएनएमयू, मधेपुरा में कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व वे कोशी काॅलेज, खगड़िया में अतिथि व्याख्याता एवं यूवीके कॉलेज, करामा में भी व्याख्याता रह चुके हैं। इनकी तीन पुस्तकें पर्सनालिटी एडजेस्टमेंट, साइकोलॉजी ऑफ लोनलीनेस, केस स्टडी ऑफ इंटरेक्शन एण्ड अल्कोहल, अल्कोहलिज्म एंड द नूरल कोरिलेट ऑफ इमोशन प्रकाशित हैं। इन्होंने कई स्मारिकाओं का संपादन किया है। इनके राष्ट्रीय जर्नल में 15 और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में एक आलेख प्रकाशित हैं। ये करीब 28 राष्ट्रीय सेमिनारो में अपना आलेख प्रस्तुत कर चुके हैं।

संप्रति डाॅ. मिश्र पीजी इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।