BNMU केपी काॅलेज में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

आज दिनांक 5 जून 2021 को दिन के 11:00 बजे कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय ,मुरलीगंज के प्रांगण में एनएसएस इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि प्रकृति में जो परिवर्तन का दौर चल रहा है, वह दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। वैश्विक गर्माहट के कारण मौसम में विप्लवकारी परिवर्तन देखने को मिल रही है। भयंकर बाढ़, सुखा, चक्रवात, भूकंप, सुनामी, समुद्री तूफान जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। इसलिए हम लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि पर्यावरण के प्रति अधिक सचेत रहें और समाज में इसके लिए लोगों का अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक श्री महेंद्र मंडल, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सिकंदर कुमार, डॉ. अरुण कुमार साह, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, लेखापाल देवाशीष देव, डॉ. रविंदर कुमार, डॉ. अली अहमद मंसूरी, डॉ. राघवेंद्र कुमार, रात्रि प्रहरी विवेक कुमार, नीरज कुमार, सिंटू कुमार, संत कुमार, सूरज, महेश, गजेंद्र दास आदि उपस्थित थे।