Search
Close this search box.

BNMU विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रेस विज्ञप्ति*

आज दिनांक 31 .05 .2021 को स्नातकोत्तर गणित विभाग के शिक्षक एवं छात्रों की ऑनलाइन बैठक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ•) एन• के• अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सबसे पहले विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अग्रवाल ने तम्बाकू से होनेवाले नुकसान की विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर सभी ने शपथ लिया कि इसके सेवन से होनेवाले नुकसान से समाज को अवगत कराया जाएगा। अपने कैंपस को तम्बाकू मुक्त कैंपस के रूप में घोषित किया गया।
विभाग के डिपार्टमेंटल कॉउन्सिल की भी वैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कक्षा का भी संपादन ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा।
आज विभाग के शिक्षक प्रोफेसर जे• एल• चौधरी सेवानिवृत्त हुये है। उनका विदाई समारोह भी ऑनलाइन मनाया गया। सभी ने उनके अच्छे शिक्षक के रूप में कार्य करने की तारीफ की और लंबी, स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि आज विभाग के एक अच्छे शिक्षक के सेवानिवृत्ति से दुःखी है, परंतु ये खुशी की बात भी है कि सफलतापूर्वक उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है। विभाग उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। डॉ• चौधरी ने सेवानिवृत्त होने के पश्चात शिक्षा दान करने की धोषणा की है, ये विभाग के लिये गौरव की बात है। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम के समाप्ति की धोषणा की गई।

READ MORE