BNMU। दर्शन परिषद् अधिवेशन का गूगल फार्म एवं अन्य सूचनाएँ

सूचना एवं आमंत्रण

42 वाँ वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन
दर्शन परिषद्, बिहार
(05-07 मार्च, 2021)

आयोजक : बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा (बिहार)

प्रायोजक : भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली
(शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली)

केंद्रीय विषय : ‘शिक्षा, समाज एवं संस्कृति’
(Education, Society and Culture)
=====================

प्रिय आत्मन्!
हर्षपूर्वक सूचित करना है कि कोरोना संक्रमण के खतरों की वजह से स्थगित दर्शन परिषद्, बिहार का 42 वां वार्षिक अधिवेशन सम्मिश्र पद्धति (ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) से 5-7 मार्च, 2021 को सुनिश्चित है। इसमें दर्शनशास्त्र सहित सभी विषयों के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी और दर्शन में रूचि रखने वाले लेखक, पत्रकार, समाजकर्मी एवं आम नागरिक भाग ले सकते हैं। अधिवेशन में शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण पूर्ववत है।

# अन्य प्रमुख सूचनाएँ :

01. अधिवेशन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। एहतियात के तौर पर इसमें मात्र एक सौ अतिथि एवं बाह्य प्रतिभागी ही ऑफलाइन आमंत्रित किए जाएँगे। शेष प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन गूगल मीट का लिंक कार्यक्रम के एक दिन पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा।

02. सभी प्रतिभागियों को उनके पते पर निःशुल्क रजिस्टर्ड डाक से स्मारिका एवं सर्टिफिकेट भेज दी जाएगी।

03. सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन गूगल फार्म भरना होगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में ऑफलाइन पंजीयन फार्म भरा है, उनके लिए भी गूगल फार्म भरना ज़रूरी होगा। गूगल फार्म का लिंक है- https://forms.gle/SDPUeBw8XjYcFUfYA

04. ऑनलाइन पंजीकरण और आलेख एवं शोध-सारांश भेजने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 तक निर्धारित की गई है।

05. सम्मेलन के शुभ अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन सुनिश्चित है। इस हेतु कम-से-कम पाँच सौ शब्दों का शोध-सारांश (Abstract) और अधिकतम पाँच हज़ार शब्दों का शोध-आलेख (Full Paper) सादर आमंत्रित हैं।

06. प्रतिभागी सम्मेलन की चिंतनधारा ‘शिक्षा, समाज एवं संस्कृति’ के किसी भी आयाम पर अथवा अपनी पसंद के किसी भी विषय पर हिंदी या अंग्रेजी में शोध-सार/ शोध-आलेख भेज सकते हैं।
जो प्रतिभागी पूर्व में शोध-सार/ शोध-आलेख भेज चुके हैं, वे भी पुनः शोध-सार/ शोध-आलेख भेज दें, तो बड़ी कृपा होगी।

07. कृपया, हिंदी फाँट Krutidev010/ ShivaMedium एवं अंग्रेजी फाँट Times New Roman/ Arial का प्रयोग करें।
पीडीएफ या स्कैन फाइन नहीं भेजें।

08. पंजीयन शुल्क :
विद्यार्थी एवं शोधार्थी – 700/- और शिक्षक एवं अन्य – 1000/-

09. जो प्रतिभागी पूर्व में पंजीयन शुल्क जमा करा चुके हैं, वे गूगल फार्म में निर्धारित स्पेस में शुल्क की रसीद/ प्रमाण संलग्न करने का कष्ट करना चाहेंगे।

10. कृपया, स्मारिका में अपने संस्थान का विज्ञापन देकर इस ज्ञान-यज्ञ में सहयोग करने का कष्ट करना चाहेंगे।
विज्ञापन सहयोग राशि :
बैक कवर पेज- 50,000/-,
इनर कवर पेज- 30,000/-,
इनर फुल पेज- 20,000/-,
इनर हाफ पेज- 10,000/- एवं
इनर क्वार्टर पेज- 5,000/-

11. भुगतान विधि :
Cash/Cheque/DD/RTGS/NEEFT/
PayTM/PhonePay

12. भुगतान विवरण :
A/C Name : 42 nd Annual Conference,
Darshan Parishad, Bihar,
A/C No. : 38776988596,
IFS Code- SBIN0010339,
State Bank of India, BNMU Campus,
Madhepura- 852113 (Bihar),
PayTM / PhonePay- 7209030819

13. अधिक जानकारी के लिए :
Visit- www.bnmusamvad.com,
Subscribe- youtube.com/bnmusamvad,
Like- facebook.com/bnmusamvad,
Join- t.me/bnmusamvad,
E.mail- [email protected]

# निवेदक :

डाॅ. श्यामल किशोर
महामंत्री, दर्शन परिषद्, बिहार
अध्यक्ष, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग
टी. पी. एस. काॅलेज, पटना (बिहार)

डाॅ. सुधांशु शेखर
आयोजन सचिव, 42 वाँ अधिवेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) एवं जनसंपर्क पदाधिकारी
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा (बिहार)

https://forms.gle/SDPUeBw8XjYcFUfYA