BNMU। नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों के हित में कई निर्णय

09 जनवरी, 2021 को कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई अभिषद् की बैठक में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों के हित में कई निर्णय लिए गए। 51 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की सेवासंपुष्टि हेतु निर्गत पत्र में लगा अनावश्यक नोट हटाया जाएगा। वर्ष 2003 से अद्यतन जिन शिक्षकों की सेवासंपुष्टि हो गई है, उनकी मौलिक नियुक्ति की तिथि से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। जो भी नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों अपनी प्रक्ष्यिमान अवधि पूरी कर चुके हैं, उन सबों की सेवा संपुष्टि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बावत पूर्व में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने कुलपति और विभिन्न सिंडिकेट सदस्यों को आवेदन दिया था। इस आवेदन के आलोक में टी. पी. कााॅलेज, मधेपुरा में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जवाहर पासवान ने सिंडिकेट में यह मामला उठाया था।

सभी नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों ने इसके लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह एवं कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद और अभिषद् सदस्य डॉ. रामनरेश सिंह, डॉ. जवाहर पासवान एवं गौतम कुमार के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।