BNMU। एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही देवत्व है। हम सबों को स्वच्छता पर काफी ध्यान देना चाहिए। हमारा तन-मन स्वच्छ रहेगा, तो हमारा जीवन भी स्वच्छ बनेगा। यह बात कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने कहीं। वे शनिवार को स्वच्छता अभियान के क्रम में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे।

कुलपति ने कहा कि स्वच्छता और समाज एवं राष्ट्र की सेवा के क्षेत्र में एनसीसी का महत्वपूर्ण योगदान है। एनसीसी कैडेट्स हमारे आन, बान एवं शान हैं।प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिक जरूरत है। हमें मात्र एक दिन नहीं, बल्कि नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए। स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए।

एनसीसी ऑफिसर लेफ्टीनेंट गुड्डू कुमार ने बताया कि शनिवार को ठाकुर महाविद्यालय परिसर में कृति नारायण मंडल तथा ठाकुर प्रसाद की प्रतिमा को साफ-सफाई की गई। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी, भूपेन्द्र नारायण मंडल एवं महावीर यादव की प्रतिमाओं की सफाई की गई।
इसमें लगभग 70 कैडेट्स ने भाग लिया। कुलपति, प्रतिकुलपति एवं अन्य ने इस कार्य की सराहना की।इस अवसर पर डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डाॅ. विनोद कुमार यादव, सीनियर कैडेट्स राकेश, नीतीश, धीरज, हिमांशु , रमन, दीपांशु आदि उपस्थित थे।