BNMU। मीडिया रिपोर्ट- 30 दिसंबर, 2020। वेबसाइट पर दी जाएँगी शोध से संबंधित सभी सूचनाएँ

वेबसाइट पर दी जाएँगी शोध से संबंधित सभी सूचनाएँ

विश्वविद्यालय में स्थापनाकाल से लेकर अब तक हुए शोध कार्यों/ पी-एच. डी. उपाधि से संबंधित विस्तृत सूचनाएँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएँगी। इससे शोधार्थियों एवं आम लोगों को भी शोध के संबंध में आवश्यक जानकारियां मिल सकेंगी और इससे समाज एवं राष्ट्र लाभान्वित हो सकेगा। जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बावत राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में कुलपति डाॅ. आर. के. पी. रमण के निदेशानुसार कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने पत्र जारी किया है। पत्रानुसार सभी विभागाध्यक्षों से 15 दिनों के अंदर शोध/पी-एच. डी. उपाधि से संबंधित सभी सूचनाएँ टाइप कराकर ओपेन फाइल में विश्वविद्यालय के ई. मेल पर भेजने और उसकी हार्ड कापी अकादमिक शाखा को हस्तगत कराने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए एक 6 बिंदु फार्मेट जारी किया गया है। इसमें शोधार्थी का नाम एवं विभाग, शोध निदेशक का नाम एवं पता, बाह्य परीक्षक एक का नाम एवं पता, बाह्य परीक्षक दो का नाम एवं पता, शोध का विषय और शोध-सारांश अंकित करना है। जनवरी 2021 से शोध-प्रबंध समर्पित करने के समय ही ये सभी सूचनाएँ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई जाएँगी।