अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 7 एवं 8 अगस्त, 2020 को

कोविड-19 का देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है और विश्वव्यापी आर्थिक मदीं आने की आशंका जताई जा रही है। शहर और गांव दोनों इससे प्रभावित हैं। भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी इसका मार झेल रही है। ऐसे में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभावों का विश्लेषण आवश्यक हो जाता है।

 

इसी के मद्देनजर Impact of COVID-19 on Rural Development विषयक एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 7 एवं 8 अगस्त 2020 को अर्थशास्त्र विभाग, महिला महाविद्यालय, खगड़िया एवं ए. एस. काॅलेज, देवघर के संयुक्त तत्वावधान में अनुचिंतन फाउंडेशन तथा अंग विकास परिषद् के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

वेबीनार का आभासी उद्घाटन वेबीनार के मुख्य संरक्षक मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति प्रोफेसर रंजीत कुमार वर्मा करेंगें। ए

के.एम. विश्वविद्यालय, झारखंड के प्रति कुलपति प्रोफेसर हनुमान प्रसाद शर्मा अपना प्लेटिनम लेक्चर देंगे। की-नोट स्पीच प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्रा, ब्रिटिश अमेरिकन यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा का होगा। अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक एवं ए .एस. काॅलेज देवघर के प्राचार्य संयुक्त रुप से करेंगे। वे का आयोजन सचिव डॉ. शोभा रानी, प्राचार्य, महिला कॉलेज, खगड़िया हैं।

संयोजक की भूमिका जानेमाने अर्थशास्त्री और बिहार का आर्थिक परिदृश्य एवं बिहार रिसर्च जर्नल के संपादक डॉ. अनिल ठाकुर निभा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि खगड़िया में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वेबीनार हो रहा है। इसमें 500 से अधिक विद्वानों एवं शोधार्थियों का पंजीयन हो चुका है। इसमें देश-विदेश के अर्थशास्त्री एवं अन्य विषयों के विद्वान अपने-अपने विचार रखेंगे। इससे कोविड-19 के प्रभावों को कम करने और अर्थव्यवस्था को बचाने में मदद मिलेगी।