Search
Close this search box.

Bihar। बिहार का समाज और उसकी रचनाशीलता विषयक व्याख्यान 1 अगस्त को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के फेसबुक पेज Facebook.com/bnmusamvad पर एक अगस्त 2020 शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे बिहार का समाज और उसकी रचनाशीलता विषयक एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

इसके वक्ता हैं युवा कवि एवं लेखक अरविंद पासवान।

परिचय
• नाम-अरविन्द पासवान
• जन्म-18 फरवरी 1973, हाजीपुर, वैशाली।
• शिक्षा-बी. ए. ऑनर्स (एम. यू.)

• पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो तथा अस्मिता की आवाज़’ व ‘दूसरा शनिवार’ के ब्लॉग पर कविताएँ प्रकाशित एवं प्रसारित।
• भारतीय भाषा केन्द्र, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया द्वारा 2017 में आयोजित
राष्ट्रीय संगोष्ठी (अस्मितामूल्क साहित्य का सौंदर्यशास्त्र) में सहभागिता।
• गोष्ठियों में सक्रिय रूप से भागीदारी।
• डी. डी. बिहार से,’समकालीन हिन्दी साहित्य और बिहार का दलित लेखन’ विषय पर 2017
में चर्चा-परिचर्चा में सहभागिता।
• रंगकर्म, गीत, गज़ल एवं संगीत में गहरी रुचि।
• वर्ष 2018 में प्रकाशित ‘बिहार झारखण्ड की चुनिन्दा दलित कविताएँ’ सामूहिक संग्रह के
एक कवि।
•’मैं रोज़ लड़ता हूँ’ काव्य-संग्रह प्रकाशनाधीन।

• सम्प्रति- पूर्व मध्य रेल के लेखा विभाग में वरीय सहायक वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा