Bihar। बिहार का समाज और उसकी रचनाशीलता विषयक व्याख्यान 1 अगस्त को

बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के फेसबुक पेज Facebook.com/bnmusamvad पर एक अगस्त 2020 शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे बिहार का समाज और उसकी रचनाशीलता विषयक एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

इसके वक्ता हैं युवा कवि एवं लेखक अरविंद पासवान।

परिचय
• नाम-अरविन्द पासवान
• जन्म-18 फरवरी 1973, हाजीपुर, वैशाली।
• शिक्षा-बी. ए. ऑनर्स (एम. यू.)

• पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो तथा अस्मिता की आवाज़’ व ‘दूसरा शनिवार’ के ब्लॉग पर कविताएँ प्रकाशित एवं प्रसारित।
• भारतीय भाषा केन्द्र, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया द्वारा 2017 में आयोजित
राष्ट्रीय संगोष्ठी (अस्मितामूल्क साहित्य का सौंदर्यशास्त्र) में सहभागिता।
• गोष्ठियों में सक्रिय रूप से भागीदारी।
• डी. डी. बिहार से,’समकालीन हिन्दी साहित्य और बिहार का दलित लेखन’ विषय पर 2017
में चर्चा-परिचर्चा में सहभागिता।
• रंगकर्म, गीत, गज़ल एवं संगीत में गहरी रुचि।
• वर्ष 2018 में प्रकाशित ‘बिहार झारखण्ड की चुनिन्दा दलित कविताएँ’ सामूहिक संग्रह के
एक कवि।
•’मैं रोज़ लड़ता हूँ’ काव्य-संग्रह प्रकाशनाधीन।

• सम्प्रति- पूर्व मध्य रेल के लेखा विभाग में वरीय सहायक वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत।