Award। डॉ. आनन्द मोहन झा का चयन प्रतिष्ठित एमटीसी ग्लोबल इंस्पायरिंग टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र के लिए

रसायनशास्त्र विभाग, मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा में अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ• आनन्द मोहन झा का चयन प्रतिष्ठित ”एम•टी•सी• ग्लोबल इंस्पायरिंग टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र के लिए हुआ है.

उन्हें यह सम्मान शिक्षा एवं शोध में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12 सितंबर 2020 को बेंगलुरू में आयोजित 10th वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट में दिया जाएगा. एम•टी• सी• ग्लोबल, बेंगलुरु के प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर भोलानाथ दत्त ने बताया कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण यह सम्मिट ऑनलाइन आयोजित होगा.

मालूम हो कि डॉ• झा की शिक्षा- दीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से हुई है. यहाँ स्नातक में इन्होंने रसायनशास्त्र में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुनः 2014 में स्नातकोत्तर में रसायनशास्त्र के टॉपर और पीजी के ओवरऑल टॉपर (बेस्ट पोस्टग्रेजुएट) बने. इसके लिए बिहार के तत्कालीन महामहिम कुलाधिपति श्री रामनाथ कोविंद, जो वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति हैं के कर कमलों से इन्हें दो गोल्ड मेडल मिला। बाद में इन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से ही पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की। संप्रति ये भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत मनोहरलाल टेकरीवाल कॉलेज सहरसा में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में काम कर रहे हैं।

डॉ• झा ने 13 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सेमिनार, कॉन्फ्रेंस एवं वर्कशॉप में भाग लिया है. इनका 14 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुका है, जिनमें 9 शोध पत्र यूजीसी के केयर लिस्टेड जर्नल में छपे हैं। ये एक रसायनशास्त्र के यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल के रिव्यूवर भी हैं। इनकी एक रसायनशास्त्र की पुस्तक भी प्रेस में है, जो बहुत जल्द प्रकाशित होने वाली है।

इन्हें आई• एम• आर• एफ• के 119th अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में “यंग साइंटिस्ट अवार्ड” और ‘एम•टी•सी• ग्लोबल डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र, से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।