Bihar : नियुक्त हुए 6 कुलपति एवं 7 प्रति कुलपति

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 6 स्थायी कुलपति और 7 प्रति कुलपति की नियुक्ति की है। सभी कुलपतियों की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए की गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सर्च कमेटियों द्वारा तैयार पैनल में शामिल नामों पर प्रभावी एवं सार्थक विमर्श के बाद राज्यपाल ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियिम में प्रदत्त अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ये नियुक्तियां की हैं। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजभवन गये थे। करीब डेढ़ घंटे राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सर्च कमेटी द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा प्रति कुलपतियों के लिए सुझाए गए नामों पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। शनिवार की शाम राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सभी नियुक्तियों की अधिसूचना जारी कीं।

 

प्रो. गिरीश कुमार चौधरी को पटना विश्वविद्यालय, पटना, प्रो. नीलिमा गुप्ता को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर, प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, प्रो. रामकिशोर प्रसाद रमण को बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, प्रो. फारुक अली को जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और प्रो. शशिनाथ झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा का कुलपति नियुक्त किया गया है।

राज्य के छह विश्वविद्यालयों में नवनियुक्त छह में से चार कुलपति बिहार से तल्लुकात रखते हैं, जबकि दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए प्रो. गिरीश कुमार चौधरी फिलहाल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रोवीसी थे। वहीं टीएमबी भागलपुर की कुलपति बनीं प्रो. नीलिमा गुप्ता छत्रपति साहू महाराज यूनिवर्सिटी कल्याणपुर, कानपुर में वीसी थीं। जेपी छपरा के वीसी बनाए गए प्रो. फारुक अली भागलपुर के रहने वाले हैं और वे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रोवीसी थे। बीएनएम मधेपुरा के वीसी बने प्रो. रामकिशोर प्रसाद रमण मधेपुरा के वार्ड नम्बर एक के निवासी हैं। मिथिला विवि के कुलपति बने प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह लखनऊ के गोमतीनगर के निवासी हैं। केएसडी संस्कृत विवि के वीसी प्रो. शशिनाथ झा दरभंगा के न्यू कालोनी शुभंकरपुर निवासी हैं।

7 प्रोवीसी भी नियुक्त

सर्च कमेटी द्वारा सौंपे गये पैनल में शामिल प्रो. अजय कुमार सिंह को पटना विश्वविद्यालय, पटना, प्रो. रमेश‌ कुमार को भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर, प्रो. डाली सिन्हा को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, प्रो. आभा सिंह को बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा प्रो. ईद्द मोहम्मद अंसारी को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि, पटना और प्रो. रवीन्द्र कुमार को बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है।