Psycho-Semiotics of the Oppressed उत्पीड़ितों का भाषा-मनोविज्ञान विषय पर व्याख्यान 26 ‌जुलाई को

बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, बिहार के फेसबुक पेज Facebook.com/bnmusamvad पर 26 जुलाई, 2020 रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे उत्पीड़ितों का भाषा-मनोविज्ञान (Psycho- Semiotics of the Oppressed) विषय पर व्याख्यान आयोजित है। इसके वक्ता हैं-जयप्रकाश फ़ाकिर, निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार।

संक्षिप्त परिचय
शिक्षा- बी. टेक. (आई. आई. टी.) एम. ए. (IGNOU), अनुवाद में गोल्ड मेडल।
सम्प्रति – भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक।

बहुजन साहित्य में कविता कहानी आलोचना में सक्रिय। गणित की दो और एक बहुजन इतिहास की पुस्तक (Zeroth tradition of India) प्रकाशित। बहुजन मुद्दे पर लेख आदि लिखते रहे हैं।
अम्बेडकरवादी आंदोलन में सक्रिय। मुख्यत: इसके सामाजिक पक्ष के लिए जागरूकता फैलाने को समर्पित।

पूर्वज कश्मीर से बिहार आकर बसे। पिता भी बहुजन आंदोलन में सक्रिय थे।