Mithila। अपनी गायकी से लोकप्रिय हो रहे मिथिला के जुड़वां बाल कलाकार आयुष और अक्षत

अपनी गायकी से लोकप्रिय हो रहे मिथिला के जुड़वां बाल कलाकार आयुष और अक्षत। कहा गया है कि जिसमें कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो कोई भी कमी उसके आड़े नहीं आती। ऐसा ही कर दिखाया है आयुष और अक्षत जुड़वां भाईयों की जोड़ी।सोशल मीडिया पर बाल गायक आयुष और अक्षत अपनी अद्भुत गायकी से लोकप्रिय हो रहे है।मधुबनी जिला के मुरलिया चक निवासी दिलीप झा और पूजा झा के दोनों जुड़वा बेटे हैं। अभी इनकी उम्र 10 वर्ष है। दोनों इटमा विद्या निकेतन, इंदौर में छठी कक्षा के छात्र हैं। जन्म से ही प्रतिभा के धनी इन बच्चों ने महज 5 साल की उम्र में अपने माता-पिता के सानिध्य में गाना शुरू कर दिया था। दोनों की प्रतिभा तब नजर आई जब दरभंगा में हुई मिथिला विभूति समारोह में नामचीन कलाकारों के बीच उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने इन दोनों की सुरीली आवाज सुनकर दंग रह गए थे। मैथिली गीत के अलावे भक्ति और देशभक्ति गानों को इतनी मधुर आवाज में गाते हैं कि श्रोता आनंदित हो जाते हैं।श्रीराम मंदिर शिलान्यास के पूर्व संध्या पर दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में इन दोनों ने “सम्पूर्ण रामायण” गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

वहीं वर्ष 2019 में आयोजित धर्म सभा संगोष्ठी में गोवर्द्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी से दोनों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। इसके अलावे कई धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुका है।

मारूति नंदन मिश्र