भूपेन्द्र जयंती 01 फरवरी, 2026 को
बीएनएमयू, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में रविवार को अपराह्न 12:15 बजे से विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक एवं जननेता भूपेन्द्र नारायण मंडल की 123वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. एस. झा करेंगे। अतिथियों का स्वागत कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, धन्यवाद ज्ञापन वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार एवं विषय प्रवेश परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। तदुपरांत भूपेन्द्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की जाएगी। अंत में विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में भूपेन्द्र नारायण मंडल : जीवन एवं दर्शन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुलपति एवं कुलसचिव स्वयं पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान कुलपति के कार्यालय में सभी प्रमुख महापुरुषों को याद करने की परंपरा शुरू की गई है। कुलपति के प्रयास से भूपेन्द्र नारायण मंडल के जन्मोत्सव एवं स्मृति दिवस पर नियमित रूप से बड़े आयोजन हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी विभागों के अध्यक्षों एवं प्रोफेसर इंचार्ज और मुख्यालय अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि अपने अधिकतम शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट किया जाए।













