Search
Close this search box.

भूपेन्द्र जयंती 01 फरवरी, 2026 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूपेन्द्र जयंती 01 फरवरी, 2026 को

बीएनएमयू, मधेपुरा में 01 फरवरी, 2026 (रविवार) को अपराह्न 12:15 बजे से विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक एवं जननेता भूपेन्द्र नारायण मंडल की 123वीं जयंती समारोह का आयोजन कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में सुनिश्चित है।

कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी विभागों के अध्यक्षों एवं प्रोफेसर इंचार्ज और मुख्यालय अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि अपने अधिकतम शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट किया जाए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान कुलपति के कार्यालय में सभी प्रमुख महापुरुषों को याद करने की परंपरा शुरू की गई है। कुलपति के प्रयास से भूपेन्द्र नारायण मंडल के जन्मोत्सव एवं स्मृति दिवस पर नियमित रूप से बड़े आयोजन हो रहे हैं।

READ MORE