अभ्यास ही देगी विद्यार्थियों को पूर्णता
—–
परीक्षा में अधिकाधिक अंक लाने का सबसे मुख्य सूत्र है-अभ्यास। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा के दिनों में कुछ भी नया पढ़ने की बजाय पूर्व से पढ़े हुए पाठ का ही बार-बार अभ्यास करें। ऐसा करने से वे परीक्षा में उस प्रश्न का समुचित उत्तर दे सकेंगे। परीक्षा के पूर्व घर पर दो-तीन बार ‘मॉक परीक्षा’ भी देनी चाहिए।
-डॉ. सुधांशु शेखर, अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा।
हिन्दुस्तान, 17 दिसम्बर, 2025














