Search
Close this search box.

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता : दूसरा सेमीफाइनल संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता : दूसरा सेमीफाइनल संपन्न
———————–
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन (16.12.25, मंगलवार) दूसरा सेमीफाइनल एसएनएसआरकेएस कॉलेज, सहरसा बनाम एएलवाय कॉलेज, त्रिवेणीगंज से बीच हुआ।

मैच विलंब से शुरू होने कारण 18 ओवरों का कर दिया गया। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए एएलवाय कॉलेज ने निर्धारित 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा 11 ओवरों में 6 विकेट खोकर 90 रन बनाया। खराब रौशनी की वजह से दोनों टीम के मैनेजर और अंपायर ने बचे हुए खेल करने का कल निर्णय लिया है। बचा हुआ 7 ओवरों का खेल 8 बजे सुबह शुरू होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एएलवाय कॉलेज के अंकेश ने 35 और विनीत आनंद ने 37 रन जोड़े। विनीत ने 132 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में 2 चौक और 2 शानदार छक्के जड़े। अंकेश ने 3 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। एसएनएसआरकेएस कॉलेज के कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे। जयप्रकाश कुमार और दिलकुश कुमार झा को 1-1 विकेट पर संतोष करना पड़ा। मो. साहिल राज ने अपने शानदार थ्रो के दम पर एक बल्लेबाज को चलता किया।

जवाब में 133 रनों का पीछा करने उतरी एसएनएसआरकेएस कॉलेज मोहम्मद साहिल ने शानदार 49 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ले गए। फैजान असर्फी ने 13 गेंद खेलकर ताबड़तोड़ 23 रन बनाए। इन दोनों के अलावे दूसरे कोई अन्य बल्लेबाज चल नहीं पाए। कल सुबह टीम को 42 गेंद पर 44 रन बनाने है। अभी 4 बल्लेबाज शेष है। सबसे अच्छी बात है साहिल 49 रन बनाकर क्रीच पर डटे हुए है।

बी एस एस सुपौल की टीम फाइनल में पहले अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है। कल एसएनएसआरकेएस कॉलेज और एएलवाय कॉलेज के बीच जो जीतेगी, वह बी. एस. एस., सुपौल से फाइनल खिताब के लिए भिड़ेगी।

इससे पहले आज सुबह के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बसंतपुर क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE