दिनांक 14.12.2025 (रविवार) को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय ने कोशी क्लब क्रिकेट मैदान को चिन्हित कर इस प्रतियोगिता का आयोजित किया। आज प्रतियोगिता में दो मैच खेला गया। पहला मैच सुबह 8 बजे बी एस. एस. कॉलेज, सुपौल बनाम बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा से हुआ। इस मैच में जबरदस्त मुकाबले में बी एस एस कॉलेज, सुपौल की टीम ने बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा के खिलाफ 33 रनों से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बी एस एस कॉलेज सुपौल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा की टीम ने महज 78 रनों पर सिमट गई। साहिल सौरभ को उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। साहिल ने ऑल राउंडर का प्रदर्शन करते हुए बल्लबाजी में अपनी टीम के लिए बेशकीमती 27 रन जोड़े और गेंदबाजी का उत्कृष्ट नमूना पेश करते हुए विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को धाराशाही कर दिया। उसने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं इस टीम के दीपक कुमार ने 4 विकेट हासिल किया। उसने हैट्रिक लेकर विपक्षी टीम में हाहाकार मचा दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा की टीम में सबसे उम्दा प्रदर्शन मनीष ने किया। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अतिरिक्त बल्लेबाजी में भी 11 रनों का योगदान किया लेकिन अपनी टीम विजय मार्ग तक ले जाने में असमर्थ रहे।
दोपहर 1 बजे से दूसरा मैच बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल बनाम एम एल टी कॉलेज सहरसा के मध्य खेला गया। इस मैच के एकतरफा मुकाबले में बी एस एस कॉलेज सुपौल ने 90 रनों के भारी अंतर से एम एल टी कॉलेज सहरसा को धूल चटा दी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 125 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एम एल टी कॉलेज सहरसा कहीं टिक नहीं पाई और महज 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस टीम में मात्र एक खिलाड़ी ने दहाई अंक तक पहुंच पाए। बी एस एस कॉलेज सुपौल के अभिनव आनंद को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अभिनव आनंद ने विपक्षी गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। यहां तक उनके आगे एम एल टी कॉलेज सहरसा के गेंदबाज पानी भरते दिखाई पड़े।
अभिनव आनंद ने अद्भुत बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 73 रनों की बेजोड़ पारी खेली। इसी खिलाड़ी ने मैच को एकतरफा कर दिया। अभिनव आनंद पारी की शुरुआत करने आए और अंत तक टिके रहे। अभिनव को श्रेष्ठ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
सुबह के मैच में मैन ऑफ द मैच रहे साहिल सौरभ ने अपने दूसरे मुकाबले में 4 विकेट झटककर एम एल टी कॉलेज सहरसा की टीम की कमर तोड़ कर रख दी। अपने गेंदबाजी का गजब का प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में महज 10 रन खर्च किए। बी एस एस सुपौल के शिव कुमार ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। शिव कुमार ने निर्धारित 4 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया।
कल सुबह ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय की टीम से बी एस एस कॉलेज सुपौल का सेमीफाइनल का मुकाबला होना है।














