Search
Close this search box.

शोकसभा का आयोजन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शोकसभा का आयोजन 

——

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 22 अप्रैल, 2025 को निर्दोष पर्यटक के रूप में आये लोगों के मारे जाने पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिवार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस संबंध में सोमवार को कुलपति कार्यालय परिसर में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस कठिन समय से उबरने में भारत सरकार के प्रति अपनी हार्दिक एकजुटता व्यक्त की गई और इस घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

oplus_0

शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि आतंकवाद के ऐसे कृत्य को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता। इस क्रूर आतंकवादी हमले से पूरी मानवता शर्मसार हो गई है। आतंकवादी कश्मीरियत, जम्हूरियत एवं इंसानियत के दुश्मन हैं। हम सब मिलकर आतंकवाद को जड़मूल से समाप्त करने के लिए मुकाबला करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने विश्वविद्यालय का शोक-संदेश प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय परिवार निर्दोष नागरिकों पर किए गये बर्बर एवं अमानवीय हमले पर गहरा दुःख व पीड़ा व्यक्त करता है तथा इस जघन्य एवं कायराना कृत्य की निंदा करता है। इस हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

 

शोकसभा के अंत में सबों ने दो मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगतों की आत्मा का शांति हेतु प्रार्थना की और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे उनके परिजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी चतुर किश्कू, डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, सीसीडीसी इम्तियाज अंजुम, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सुधांशु शेखर, शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।