Search
Close this search box.

युवा संसद में पंजीकृत हुए 116 विद्यार्थी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*युवा संसद में पंजीकृत हुए 116 विद्यार्थी*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आगामी 20 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने सभी संबंधितों को निदेशित किया है कि इस कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें और इसमें भाग लेने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए। कुलपति के निदेशानुसार एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग का आनुरोध किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों को 13 मार्च तक कम-से-कम 50 स्वयंसेवकों का पंजीयन कराने का निदेश दिया गया है।

*बैठक आयोजित*
बुधवार को युवा संसद आयोजन से संबंधित कोर कमिटी की बैठक प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की गई।‌
प्रधानाचार्य ने बताया कि बुधवार तक कुल कुल 116 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।‌ उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को अपने-अपने विषय के कम-से-कम 25 विद्यार्थियों का पंजीयन कराने हेतु निदेशित किया गया है।

बैठक में उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक हुस्न जहां तथा संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के अलावा मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत तथा विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

*जागरूकता कार्यक्रम*
युवा संसद कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भी जगह-जगह जागरूकता-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें पीयर एडुकेटर रंजीत सिंह ने कम्प्यूटर के माध्यम से सबों को पंजीयन का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीनेटर रंजन यादव, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, आदित्य रमण, आलोक कुमार, वाणी कुमारी, मुनचुन कुमारी, शिवम राज, राहुल कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, विमलेंदु कुमार, आशीष कुमार, नेहा कुमारी, वन्दना कुमारी, बांटी कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, मंसूर खान, गोली कुमार, सुशांत कुमार, आशीष कुमार, अबू हमजा, नीतीश कुमार, निम्मी कुमारी, लाबिका काजमी, अंजली कुमारी, आयुष कुमार, प्रतीक कुमार, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।