*नियमित वेतन भुगतान नहीं होने पर संघ ने जताई चिंता*
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी सदस्यों ने विगत चार माह से नियमित वेतन भुगतान नहीं होने पर चिंता प्रकट की। इस बावत आवश्यक पहल करने हेतु विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की बहाली हेतु प्रधानाचार्य को एक मांग-पत्र समर्पित करने का भी निर्णय लिया गया।
*नवागंतुक सदस्यों का स्वागत समारोह 3 अप्रैल को*
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 3 अप्रैल, 2025 को महाविद्यालय में बीएसयूएससी के माध्यम से नियुक्त सभी शिक्षकों का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। आगे जून के अंतिम सप्ताह में विगत दिनों महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले सभी शिक्षकों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
*गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट की गई*
बैठक के प्रारंभ में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को गाँधी-विमर्श पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया किया। बैठक का संचालन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सह अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, संयुक्त सचिव सह राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव सह हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार सौरभ, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रोहिणी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यासमीन रशीदी, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार एवं डॉ. मधुनंदा तथा अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार गौरव उपस्थित थे।
अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि संघ को सक्रिय किया जा रहा है। आगे इसकी बैठक नियमित रूप से प्रत्येक माह के पहले या दूसरे कार्य-दिवस पर आयोजित की जाएगी।