Search
Close this search box.

उड़ीसा में 11 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएनएमयू की टीम रवाना।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कीट (KIIT) यूनिवर्सिटी, उड़ीसा में 11 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएन मंडल विश्वविद्यालय की टीम 11 फरवरी, 2025 (मंगलवार) को सहरसा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गयी। बी एन मंडल यूनिवर्सिटी को आयोजक यूनिवर्सिटी द्वारा पूल ‘सी’ में रखा गया है, जहाँ इनका पहला मैच पश्चिम बंगाल की वर्धमान यूनिवर्सिटी से होगा। लीग मैच 20-20 ओवरों का खेला जाएगा।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ.अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डॉ.जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इससे पहले टीम का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बी.एस.एस.कालेज,सुपौल में लगाया गया था। इसी प्रशिक्षण शिविर के आधार पर अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। टर्फ विकेट पर आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता को ध्यान में रख कर पहली बार टीम को टर्फ विकेट पर अभ्यास करवाया गया।
कुलपति प्रो.(डॉ.) बी एस झा ने टीम को शुभकामना देते हुए सभी खिलाड़ियों को अनुशासन और टीम भावना के साथ खेलने की सलाह दी। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ. विमल सागर, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, बी.एस.एस. कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.सुधीर कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डॉ.सुजीत कुमार वत्स, नवनीत कुमार सहित अन्य लोगों ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।
टीम इस प्रकार है:-
अनिकेत कुमार (कप्तान), बीरेंद्र कुमार मिंशु (उप कप्तान), सत्यम कुमार (विकेटकीपर), अस्मित राज, मो. साहिल राज, रौशन कुमार, शिव कुमार, अभिषेक झा, अजीत कुमार, विक्की कुमार, उत्सव कुमार, आरव राज, मो. मीमतुल, मनजीत कुमार, विश्वनाथ कुमार और सचिन कुमार। स्टैंडबाय – पुरुष्कर कुमार झा, मोहित कुमार सहनी, शिवम कुमार। मैनेजर- डॉ. कपिल देव पासवान, हेड कोच- रेवती रमन झा, कोच- रौशन कुमार सिंह ‘धोनी’

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE