मैत्री क्रिकेट मैच 26 जनवरी, 2025 को
—-
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा मैदान में अपराह्न 12:30 बजे से मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा की टीम तथा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग एवं विश्वविद्यालय कार्यालय टीम के बीच मुकाबला होगा। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) बी. एस. झा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, सेवानिवृत्त कोच डॉ. रामकृष्ण यादव, पीटीआई राकेश कुमार, बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, डॉ. विकास आनंद, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, अमित कुमार, विनीत राज, अमित आनंद, कुंजनलाल पटेल, डॉ. अरविंद कुमार अकेला, अर्जुन साह, विवेकानंद, ज्योतिष कुमार आदि उपस्थित थे।