Search
Close this search box.

BNMU : ऑनलाइन एजूकेशन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एजुकेशन को गति देने के लिए गठित उच्चस्तरीय एक्सपर्ट कमिटी की बैठक गुरूवार को सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन इंटरेक्टिव कक्षा के संचालन हेतु पत्र भेजा जाएगा। सभी शिक्षक ऑनलाइन इंटरएक्टिव क्लास का संचालन करेंगे और विडियो एवं टीचिंग मटेरियल्स अकादमिक शाखा के मेल पर भेजेंगे। सभी विभागाध्यक्ष प्रत्येक सोमवार को अपने- अपने विभागों की रिपोर्ट अकादमिक शाखा में भेजेंगे। कमिटी मंगलवार को सभी विडियो एवं टीचिंग मेटेरियल्स का मूल्यांकन करेगी और उसका ग्रेडिंग भी करेगी। तदुपरांत बुधवार को बेस्ट मटेरियल और साप्ताहिक रिपोर्ट राजभवन भेजा जाएगा।

बैठक में विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लंबोदर झा, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, निदेशक अकादमिक सह सदस्य-सचिव डाॅ. एम. आई. रहमान सदस्य और उप कुलसचिव अकादमी डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।

READ MORE