Search
Close this search box.

एबीवीपी द्वारा पौधारोपण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एबीवीपी द्वारा पौधारोपण 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एबीवीपी, मधेपुरा द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित्त शुक्रवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि मानव अस्तित्व को बचाने के लिए प्रकृति-पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है।

कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने कहा कि परिषद् द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है।

इस अवसर पर पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. शंकर कुमार मिश्र, उपकुलसचिव (पंजीयन) डॉ. अमरेंद्र कुमार, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोद आनंद, विभाग प्रमुख सौरव कुमार, नगरमंत्री अंकित आनंद आदि उपस्थित थे।

नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि एबीवीपी के स्थापना दिवस के निमित्त 9-15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को नूतन-पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ तथा शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। आगे अभी मैराथन दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा