Search
Close this search box.

Bihar अनुदान राशि के भुगतान से संबंधित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महाविद्यालयों के साथ विडियों कॉफ्रेंसिंग के क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अनुदानित महाविद्यालयों में विवाद रहने के कारण अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2013-16 तक के लिए अनुदान राशि बी०एन० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को विमुक्त की जा चुकी है, जिसे बी०एन० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ अंतर्गत अनुदानित संबद्ध महाविद्यालयों को राशि विमुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में जो महाविद्यालय पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के अंतर्गत आते है तथा जिन महाविद्यालय में विवाद रहने के कारण अनुदान राशि भुगतान नहीं हो पा रहा है, वैसे महाविद्यालयों को चिन्हित कर विवाद का नियमानुसार निराकरण करते हुए अनुदान राशि भुगतान कराने की कार्रवाई कर यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। कृपया इसे अतिआवश्यक समझा जाय।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा