Search
Close this search box.

कविता/ प्यार लिख दो/ डॉ. कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मेरी हथेली पर तुम अधरों से प्यार लिख दो,
समस्त आकाश-गंगाओं का संसार लिख दो।
कामनाएँ मुखर- अब यों सिसकती न छोड़ो,
मधुरगीतों के गुंजन व नित प्रसार लिख दो।
प्रियतम! आँखें मूँद- बाँचूँगी उम्रभर इन्हें ही,
तुम यह ढाई अक्षर का जीवन सार लिख दो।

-डॉ. कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा