पत्रांक 15-265/2023-27. बिहार सरकार उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग पटना, दिनांक 02.01.2024.
सेवा में,
रखा कुमारी, निदेशक, उच्च शिक्षा ।
कुलसचिव, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना। बी०एन०एम०यू० मधेपुरा। बी०आर०९०बी०यू०, मुजफ्फरपुर। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना। मुंगेर विश्वविद्याल, मुंगेर। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियों। टी०एम०बी०यू०, भागलपुर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा।
विषय : संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के पदाधिकारियों के वेतन चालू करने के संबंध में।
महाशय,
उपर्युक्त विषयक उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गुगल शीट भरकर उपलब्ध नही कराए जाने के कारण राज्य के अंगीभूत / अनुदानित/ घाटानुदानित/ संबद्ध महाविद्यालयों के संबंधित पदाधिकारियों का वेतन रोके जाने की कार्रवाई की गई है। उक्त के आलोक में स्थगित वेतन शुरू किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण सहित विभाग में आवेदन प्राप्त हो रहे है।
अतः समीक्षोपरांत आपके विश्वविद्यालयो के क्षेत्रान्तर्गत संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों की सूची भेजते हुए अनुरोध है कि उक्त सूची में अंकित महाविद्यालयों के पदाधिकारियों, जिनका वेतन गुगल शीट भरकर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण स्थगित किया गया है. को तत्काल प्रभाव से चालू करने का निदेश देते हुए अंकित करना है कि भविष्य विभागीय निदेशों का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
अनु० :- महाविद्यालयों की सूची संलग्न।
विश्वासभाजन,
Signed by Rakha Kumari
Date: 02-01-2024 12:28:17
(रेखा कुमारी) निदेशक, उच्च शिक्षा