*दुर्गा पूजा की बधाई*
बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डाॅ.) राजनाथ यादव ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित संपूर्ण देशवासियों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और मां दुर्गा से सबों के लिए आशीर्वाद मांगा है और
कुलपति ने कहा है कि दुर्गापूजा साधना, सदाचार एवं सत्यनिष्ठा का पर्व है। जब हम सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, तो ईश्वरीय शक्ति भी हमारा साथ देती है। उन्होंने सबों से अपील की है कि सब मिलजुलकर विधिपूर्वक अष्टमी, नवमी एवं विजयादशमी मनाएं और अपने परिवार एवं समाज के साथ-साथ अपने विश्वविद्यालय के भी समग्र विकास हेतु प्रार्थना करें।