कार्यक्रम गुरुवार को
—–
बिहार सरकार के उप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से डॉ. राममनोहर लोहिया प्रतिभा संवर्धन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बीएनएमयू के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाना हैं। 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।