Search
Close this search box.

BNMU स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक*

बीएनएमयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर 2023), सत्र 2023-25 में यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन की तिथि 10-13 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने नामांकन, परीक्षा एवं परीक्षा फल प्रकाशन के कार्यों में गति लाने का निदेश दिया है। तदनुसार स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी।

डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बताया कि यूएमआईएस इंचार्ज को निदेशित किया गया है कि पोर्टल का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा