कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा स्थल की सफाई
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में प्रतिमा स्थल सफाई अभियान के चौथे दिन सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा स्थल की सफाई की गई।
कार्यक्रम पदाधिकारी सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अभियान के तहत शुक्रवार से सोमवार तक क्रमशः भूपेंद्र नारायण मंडल, बीपी मंडल, सुभाषचंद्र बोस एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। इस तरह यह प्रतिकात्मक अभियान पूरा हुआ।
उन्होंने बताया कि यह एक प्रतिकात्मक अभियान था। इसका उद्देश्य समाज और विशेषकर युवा वर्ग को जन-सरोकारों से जोड़ना था।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में शोधार्थी द्वय सौरभ कुमार चौहान एवं अमर कुमार आदि ने सहयोग किया।