BNMU पुरस्कार वितरित


पुरस्कार वितरित

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव के हाथों पुरस्कृत किया गया।
नोडल पदाधिकारी सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसमें स्नातकोत्तर मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवानी प्रिया ने प्रथम, बीसीए के अमित कुमार ने द्वितीय और मेघा कुमारी, रितिक रोशन, राजा कुमार एवं रोशन कुमार राज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे थे।
इन सबों को फिलहाल महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर चुने गए दो प्रतिभागी 11 अक्टूबर (बुधवार) को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। आगे प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता होगी।



इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, बीसीए विभागाध्यक्ष केके भारती आदि उपस्थित थे।