BNMU रेड रिबन क्लब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न

*क्विज प्रतियोगिता आयोजित*

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित प्रश्न पुछे गए। इसमें विभिन्न संगठनों का फूल फार्म और विभिन्न दिवसों की आयोजन तिथि से संबंधित प्रश्न शामिल थे। विद्यार्थियो ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में डब्ल्यूएचओ, आरआरसी, नाको, एड्स आदि से संबंधित प्रश्नों की प्रधानता थी।

जिला नोडल पदाधिकारी सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर बताया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम 26 सितंबर को जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य महाविद्यालयों में भी दस अक्टूबर तक प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर चुने गए दो प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तदुपरांत 11 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। आगे प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने की। अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने की। क्विज मास्टर की भूमिका शोधार्थी सारंग तनय ने निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. भारती, अतिथि व्याख्याता डॉ. राकेश कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान ने सहयोग किया।

प्रतियोगिता में मेघा कुमारी, अनुप्रिया, ममता कुमारी, सत्यम कुमार, नूतन कुमारी, विष्णु कुमार, राज कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजा कुमार, राकेश कुमार, विमल कुमार, रोशन कुमार राज, रितिक रोशन, संदीप कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार, मिथलेश कुमार मंडल, विमल कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, उदय कुमार, प्रवेज कुमार, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार मंडल, अमित कुमार, अभिमन्यु सिंह, अंकित राज, सुनील कुमार, अमित कुमार, उदय कुमार, राजा कुमार, विमल कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार राज, अमित कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, रितिक रोशन, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार, कोमल कुमारी, निशा कुमारी, कोमल भारती, खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी, पुनीत कुमार, नूतन कुमारी, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, ऐश्वर्या आनंद, उमा कुमारी, प्रेरणा भारती पूनम कुमारी मनीषा कुमारी, शिवानी प्रिया, मनीषा जोशी, कोमल कुमारी, डिंपल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने भाग लिया।