NCC शारीरिक जांच परीक्षा संपन्न। नामांकन 18 सितंबर को

शारीरिक जांच परीक्षा संपन्न

टीपी कॉलेज में एनसीसी में नामांकन के लिए शारीरिक जांच परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई।

प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार को चयनित विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देवाशीष सिंह के आदेशानुसार एनसीसी में केवल संबधित महाविधालय के छात्र-छात्राओं का ही नामांकन होगा। दूसरे किसी भी महाविद्यालय के छात्रों का नामांकन नही लिया जाना है।

एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने बताया कि शारीरिक जांच परीक्षा में दौड़ 10 अंक, सीट अप 10 अंक, पुश अप 10, मेडिकल तथा हाइट के लिए 10 अंक तथा एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए 10 अंक निर्धारित था।

इस अवसर पर सूबेदार राकेश पांडेय, हवलदार दिनेश सिंह, मधेपुरा कालेज, मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स कै. गौतम कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर सीनियर कैडेट्स सार्जेंट कुंदन कुमार एवं सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे‌।