BNLU एनएसएस के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*एनएसएस के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत वार्ड नंबर चार में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके अंतर्गत लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई और कलम, बिस्कुट एवं साबुन का वितरण किया गया।

*सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ*
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं तथा सभी वर्गों की महिलाओं के लिए स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है।


इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर छात्रवृत्ति आदि भी दिए जा रहे हैं। हम सबों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डाॅ. जवाहर पासवान ने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है, जिससे सभी समस्याओं रूपी ताले को खोला जा सकता है।
यह वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का सबसे सशक्त माध्यम है।

एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि शिक्षा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तीनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। एनएसएस के माध्यम से तीनों को केंद्र में रखकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

*एक समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी*
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज-परिवर्तन एवं सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है।

समाज में समानता एवं लाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में समानता एवं बंधुता लाना अनिवार्य है।‌

अत: लोक कल्याणकारी सरकार की यह पहली जिम्मेदारी है कि सभी बच्चों को एक समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, वार्ड नंबर चार की गुलाबी देवी, रेखा देवी, गायत्री देवी, प्रमिला देवी, साबू देवी, तेतरी देवी, अनीता देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, सत्यम, आदित्य, बल्लू, महादेव, कैला कुमार, नारद कुमार, मनीष कुमार, सुशील, आशीष, सौरभ, शंभु, पलटू, मोनू, सोनू आदि उपस्थित थे।