BNMU। सम्मान समारोह

सम्मान समारोह आयोजित
हमने बीएनएमयू को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किया। हमें बहुत कुछ सफलता मिली। लेकिन कुछ काम अधूरे भी रह गए। अब सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वे अधूरे कार्यों को पूरा करें। यह बात कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने कही।
वे रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। यह समारोह कुलपति प्रोफेसर डाॅ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली के तीन वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम  में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया।
कुलपति ने कहा कि उनका एक सपना है कि विश्वविद्यालय और टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा एवं अन्य महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन हो। सभी मिलकर इस कार्य को पूरा करें। यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि श्रम का सम्मान होना चाहिए। जब कोई अच्छे काम के लिए सम्मानित करता है, तो काम करने की इच्छा और भी बलवती होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने की। संचालन महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डाॅ. उदयकृष्ण ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष  डॉ. आर. के. पी. रमण, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर,  कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।
समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया। यथा-सभी लोगों ने मास्क/गमछा लगाया, कार्यक्रम स्थल को सेनेंटाइज किया गया, वासरूम एवं अन्य जगहों पर हेंडवास एवं सेनेंटाइजर की व्यवस्था की गई थी।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 27 मई को नार्थ कैम्पस में डाॅ. महावीर प्रसाद यादव पार्क का उद्घाटन और  सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 28 मई को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में कुलपति का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।