BNMU। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
—–विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही है।

कुुुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सुबह 9.30 बजे दीक्षांत स्थल पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी झंडोत्तोलन करेंगे। इसके पूर्व सुबह 9.15 बजे कुलपति आवासीय कार्यालय में और 8.15 बजे नार्थ कैम्पस में झंडोत्तोलन होगा।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह सादे समारोह में मनाया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग सहित एसओपी का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सरकार के विशेष सचिव, बिहार सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निदेशों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव ने बताया कि समारोह हेतु ई. कार्ड के माध्यम से व्हाट्सएप पर आमंत्रण दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल होंगे। समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में अधिकतम एक दर्जन एनसीसी कैडेट्स का पैरेड होगा और उनके बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। राष्ट्र गान का गायन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जाएगा। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समारोह स्थल, स्टेज, प्रोडियम आदि को सेनेटाइज किया जाएगा। समारोह का यूट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद से लाइव प्रसारण किया जाएगा।

रिपोर्ट- गौरब कुमार सिंह