BNMU। सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान समारोह आयोजित
हमने बीएनएमयू के समग्र विकास के लिए काम किया। सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए नहीं, बल्कि  इसकी सूरत बदलने के लिए काम किया। इससे यहाँ बहुत कुछ बदलाव आया है। आशा है कि विकास का कारवाँ आगे बढ़ता रहेगा। यह बात कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने कही।
वे रविवार को मधेपुरा  काॅलेज, मधेपुरा में  आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। यह समारोह कुलपति प्रोफेसर डाॅ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली के तीन वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी कुछ बदलाव हुआ है। हमारी छवि बदली है। पठन-पाठन का माहौल कायम हुआ है। विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ी है। यह सब सुखद एवं सकारात्मक है। इसमें यहाँ के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान है।
कुलपति ने कहा कि लाख प्रयत्नों के बावजूद कई कार्य अधूरे रह गए हैं। उनके जाने के बाद वे अधूरे कार्य पूरे हों, तो उन्हें काफी प्रसन्नता होगी।
प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि पूरे बिहार में बीएनएमयू की चर्चा है। हम कई चीजों में अव्वल हैं। लाॅकडाउन में भी हमने काफी बेहतर काम किया है।
यूभीके कॉलेज, कड़ामा के प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने कुलपति और प्रति कुलपति के कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाए जाने की जरूरत बताई।
डॉ. अशोक कुमार ने संबद्ध महाविद्यालयों में पदसृजन से संबंधित पत्र अविलंब जारी करने की मांग की। अन्य वक्ताओं ने भी कुलपति एवं प्रति कुलपति के कार्यकाल की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य  डॉ. अशोक कुमार ने की।
इस अवसर पर सिंडीकेट सदस्य डॉ. रामनरेश सिंह, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ. ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डाॅ. उदयकृष्ण, नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव,   सत्यजीत यादव, भगवान मिश्र, मणि भूषण वर्मा, गुंजेश, वर्षा, रूपा कुमारी, मनोज भटनागर  उपस्थित थे।
कंप्यूटर रूम एवं एनएसएस कार्यालय का उद्घाटन
सम्मान समारोह के पूर्व कुलपति डॉ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने वीमेंस कॉलेज में कंप्यूटर एवं एनएसएस कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम पदाधिकारी रूपा कुमारी ने एनएसएस कार्यालय में अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार ने की।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 27 मई को नार्थ कैम्पस में डाॅ. महावीर प्रसाद यादव पार्क का उद्घाटन और  सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 28 मई को विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में कुलपति का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।