*बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन*
राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय की छात्रा ममता कुमारी ने एकल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही मेघा कुमारी एवं ममता कुमारी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिर्मदन, परीक्षा नियंत्रक विजेंद्र प्रसाद यादव, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, राकेश कुमार, पूर्व पीटीआई डॉ. रामकृष्ण यादव आदि ने बधाई दी है। मालूम हो कि दोनों खिलाड़ी एनसीसी की कैडेट्स भी हैं और नियमित रूप से अभ्यास भी करती हैं।